‘मां हमसे नहीं, भाइयों से प्यार करती है’, मथुरा में नाराज दो बहनों ने छोड़ दिया घर; तलाश में जुटा परिवार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो बहनों ने मां से नाराज होकर घर छोड़ दिया. दोनों बहनों ने लिखा कि मां हमसे प्यार नहीं करती हैं. वह दोनों छोटे भाइयों से प्यार करती हैं. इसलिए हम घर छोड़कर जा रहे हैं. दो सगी बहनों ने मां से रूठकर घर छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन पर जाकर एक ट्रेन में बैठ गई. काफी देर तक बेटियां नहीं दिखने पर परिजनों ने तलाश की तो कापी में लिखा उनका पत्र मिल गया. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. बेटियों के लापता होने से पिता की तबीयत बिगड़ गई. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रेलवे के गेटमैन राजेंद्र मीना परिवार के साथ रेलवे आवास कालोनी में रहते हैं. 16 फरवरी को पत्नी ने 14 वर्षीय वर्षा और 12 वर्षीय शिवानी को किसी बात को लेकर फटकार लगा दी. इससे दोनों बहनें रूठ गईं. दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गईं. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद घर में बच्चों की कापी चेक की गई तो उसमें एक संदेश लिखा मिला. इसे पढ़कर सभी के होश उड़ गए.
मां से नाराज होकर छोड़ा घर
पत्र में लिखा था कि मम्मी हमसे प्यार नही करती हैं, दोनों छोटे भाइयों से करती हैं. इसलिए वह घर छोड़कर जा रही हैं. इसके बाद परिजनों ने आसपास के साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसमें दोनों बच्चियां दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मथुरा-भिवाड़ी पैसेंजर पर चढ़ती हुई दिखाई दी. परिजनों ने संभावना जताई कि वह हिंडौन या गंगापुर सिटी में उतरकर घर गई होंगी, लेकिन वह नहीं पहुंची. बेटियों के लापता होने पर पिता राजेंद्र मीना की तबीयत भी बिगड़ गई. उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.
दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर देवपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि दोनों बेटियों के मथुरा के बाद अलवर जंक्शन पर फुटेज मिले हैं. टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही तलाश कर ली जाएगी. इधर परिजनों ने इंटरनेट मीडिया में भी दोनों बच्चियों के फोटो प्रसारित करके लोगों से ढूंढवाने में मदद करने की गुहार लगाई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.