रेखा गुप्ता के सीएम बनते ही चर्चा में आया जुलाना, विनेश फोगाट से क्या है कनेक्शन?

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है. अब पहले से तय तारीख के मुताबिक कल दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बीच रेखा गुप्ता के सीएम बनते ही हरियाणा का जुलाना चर्चा में आ गया है.

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद सीएम चेहरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, इन सबको दरकिनार करते हुए बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली में महिला चेहरे पर दांव लगाया है. रेखा गुप्ता के रूप में दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. जानिए दिल्ली की नई सीएम और विनेश फोगाट के बीच क्या है कनेक्शन.

BJP की दूसरी और दिल्ली की चौथी महिला CM

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. भाजपा विधायक समूह के साथ घंटों चर्चा के बाद दोनों ने रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई. रेखा गुप्ता बीजेपी की दूसरी और दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी की आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.

विनेश फोगाट में क्या है कनेक्शन?

दरअसल, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म साल 1974 में जींद जिले के जुलाना में हुआ था. वहीं, कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट भी हरियाणा से आती हैं. विनेश का जन्म भले ही भिवानी जिले के बलाली गांव में हुआ हो, लेकिन उनका जुलाना से भी नाता है. विनेश फोगाट जुलाना से मौजूदा विधायक हैं. पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट ने कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट जीती थी.

वहीं, दिल्ली की होने वाली नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जुलाना की रहने वाली हैं लेकिन उनके पिता के एसबीआई बैंक में नौकरी होने के कारण वह परिवार समेत दिल्ली शिफ्त हो गई थी. जिसके बाद से वह दिल्ली में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने डीयू के दौलत राम कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट की पढ़ाई की है. हालांकि, अब भी उनका परिवार जुलाना में कारोबार करता है. वह अक्सर जुलाना आती-जाती रहती हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.