एक करोड़ की फिरौती, 13 घंटे में मिला मासूम, 5 आरोपी अरेस्ट… ग्वालियर शिवाय किडनैपिंग केस की पूरी कहानी
ग्वालियर में बहुचर्चित शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय के अपहरण के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों भूरा और मोनू गुर्जर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. यह दोनों बदमाश ग्वालयर के भयपुरा गांव में किसी वारदात की फिराक में थे. इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इनकी घेराबंदी की. इस दौरान इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए इन्हें दबोच लिया.
13 घंटे में हुई थी शिवा की बरामदगी
इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महज 13 घंटे के अंदर शिवा को मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में गांव काजी बसई से बरामद कर लिया था.इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की पहचान करते हुए भिंड, मुरैना और ग्वालियर में दबिश दे रही थी. इसी दौरान मुरैना पुलिस ने कुतवार रोड पर मुठभेड़ में राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को पकड़ लिया था. इन बदमाशों ने वारदात से पहले रैकी की थी.इन दोनों बदमाशों के भी पैर में गोली लगी थी.
कर्ज चुकाने के लिए किया अपहरण
इसी बीच बुखवार को पुख्ता इनपुट के आधार पर पुलिस ने भूरा और मोनू गुर्जर की घेराबंदी की और इन्हें भी एनकाउंटर में दबोचा है. भूरा और मोनू आपस में चाचा भतीजे हैं और पीड़ित परिवार के करीबी हैं. बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय कर्जा लिया था, लेकिन व्यवसाय में घाटा हो गया. ऐसे हालात में कर्ज चुकाने के लिए उन लोगों ने शिवाय का अपहरण कर लिया.
एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले थे बदमाश
बदमाशों ने बताया कि शिवा के पिता से वह एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस इतनी सक्रिय हो गई कि उन्हें शिवाय को छोड़ कर भागना पड़ा. ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक शिवा के अपहरण में कुल 7 बदमाश शामिल थे. इनमें से अब तक पांच बदमाशों को पकड़ा गया है, जबकि दो बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.