फिर से भीगेगा दिल्ली-NCR, आज रात बारिश के आसार; मौसम पर IMD का बड़ा अपडेट

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में फरवरी के महीने में तापमान में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का मौसम आ गया है. वहीं दिल्ली एनसीआर के लोगों को फरवरी में ही मार्च जैसी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से दिल्ली के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. वहीं आईएमडी ने 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली, नोएडा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के माने तो इन इलाकों में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली NCR में बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में 20 फरवरी को तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली में तेज बारिश होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है. दिल्ली के लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुड़गांव में बारिश की संभावना जाती है. मौसम विभाग के मुताबिक, रात के 10 से 11 बजे तक बारिश हो सकती है.

राजस्थान के कई इलाकों में अलर्ट

वहीं राजस्थान में भी एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के ऊपर एक साइक्लोन सर्कुलेशन बनने के कारण कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य के जयपुर, सीकर और झुंझुनू में मध्य से वर्षा और ओलावृष्टि और तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जाता है. वहीं राज्य के इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर शहर, चूरू, नागौ, अलवर और अजमेर में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.