शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, बाबर आजम को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने अपने करियर में पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वो नंबर 1 बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ दिया है. शुभमन गिल 796 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गए वहीं बाबर आजम 773 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए. बाबर आजम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में फेल रहे थे जिसका नुकसान उन्हें हुआ. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल प्रदर्शन किया था, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और एक शतक निकला था.

नंबर 1 के हकदार शुभमन गिल

शुभमन गिल ने साल 2019 में डेब्यू किया था और इस खिलाड़ी ने अबतक सिर्फ 50 वनडे मैच खेले हैं और इतने कम मुकाबलों में ही ये खिलाड़ी नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गया है. गिल का रिकॉर्ड ही उन्हें वनडे रैंकिंग के अर्श पर पहुंचाता है. इस खिलाड़ी ने 60 से ज्यादा की औसत से 2587 रन बनाए हैं. जिसमें गिल ने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. गिल ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है. गिल सबसे तेजी से वनडे में 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. यही वजह है कि गिल का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनना तय हो गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में भी रहेगी बाबर-गिल की टक्कर

शुभमन गिल साल 2023 में नवंबर के महीने में भी नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने थे लेकिन बाबर ने वो जगह उनसे ले ली थी. अब एक बार फिर ये खिलाड़ी बाबर को पछाड़ने में कामयाब रहा है. वैसे इस रैंकिंग पर बरकरार रहने के लिए शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस वक्त कमाल फॉर्म में है और अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा लेते हैं तो वो बाबर से काफी आगे निकल जाएंगे.

वनडे रैंकिंग का ताजा हाल

शुभमन गिल पहले, बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. हेनरिक क्लासेन एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. हैरी टैक्टर 7वें, चरित असालंका 8वें नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. शे होप 10वें नंबर पर हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.