अनुज का अस्तित्व खत्म कर दिया और अब…’अनुपमा’ में ऐसा सीन दिखाया कि भड़क गए फैंस

स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली के ऑनस्क्रीन पति अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना शो क्विट कर चुके हैं. दरअसल उनके किरदार का कोई फ्यूचर नजर न आने की वजह से गौरव ने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था. उनके शो छोड़ने से पहले लंबे समय तक ‘अनुपमा’ में उनकी स्क्रीनस्पेस कम कर दी गई थी. उनको प्रोडक्शन की तरफ से मिल रहे इस ट्रीटमेंट से ‘अनुपमा’ के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इसलिए जब हाल ही में सीरियल के फ्लैशबैक में अनुपमा और अनुज कपाड़िया के सीन टीवी पर दिखाए गए, तब फैंस मेकर्स के इस डबल स्टैंडर्ड पर गुस्सा हो गए और उन्होंने इस सीरियल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

दरअसल, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अनुपमा, अपने दूसरे पति अनुज कपाड़िया को याद कर रही हैं. इस खास मौके पर वो वही साड़ी पहनती हैं, जो साड़ी उन्होंने अनुज के प्रपोज करने के समय पहनी थी. इमोशनल होकर वो अनुज की फोटो से बात करने लगती हैं और वो कहती हैं कि आज भी उसे अनुज का इंतजार है. देखने में भले ही ये सीन बड़ा प्यारा लग रहा हो, लेकिन ‘अनुपमा’ के फैंस का कहना है कि मेकर्स कभी नहीं सुधरेंगे, जब भी टीआरपी गिरती है, तब अनुज कपाड़िया के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं. इससे अच्छा तो वो गौरव को शो में वापस ले आते.

ट्रोल हो रहा है शो

एक फैन ने लिखा है कि #dkp कब तक ऐसी नौटंकी चलती रहेगी अनुपमा की. अब तो उसने अनुज का नाम उसकी बेटी के शादी के कार्ड पर ना छपवाकर वो हक भी अपने सास ससुर को दे दिया. उसने अनुज का अस्तित्व ही खत्म कर दिया है, अब टीआरपी के लिए उसका इस्तेमाल बंद करो. तो दूसरी फैन लिखती हैं कि कोई बात नहीं, अमेरिका ट्रैक में अनुपमा सिर्फ अपने दुख के लिए, उसे दोषी ठहराने के लिए अनुज का जाप कर रही थी. अब मेकर्स अनुपमा के जरिए अनुज का नाम सिर्फ यह दिखाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं कि वो उसे कितना मिस कर रही है और उससे प्यार करती है. ये सब टीआरपी के लिए चलता है. 30 मिनट के एपिसोड में इनके सारे नवरस देखने मिलते हैं.

फैंस चाहते हैं गौरव की वापसी

दरअसल फैंस चाहते हैं कि फ्लैशबैक में सीन दिखाकर अनुज कपाड़िया का इस्तेमाल करने की जगह मेकर्स फिर एक बार इस किरदार को निभाने वाले गौरव खन्ना को शो में वापस लेकर आए, ताकि उन्हें अनुज-अनुपमा के नए सीन देखने को मिले.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.