दुबई में लोगों के घरों से साइकिल क्यों उठा रही है पुलिस?

दुबई में पुलिसिया कार्रवाई का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दुबई के नाइफ इलाके में पुलिस पर जबरदस्ती साइकिल जब्ती का आरोप है. वहां के लोगों का कहना है कि पुलिस घर से साइकिल उठा-उठा कर ले जा रही है. साइकिल के साथ-साथ पुलिस ई-स्कूटर भी लोगों का उठा रही है.

द खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के नाइफ इलाके में पिछले कुछ दिनों से वहां की पुलिस लोगों की साइकिल जब्त कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से यहां के व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान हैं. व्यापारियों ने प्रशासन से इसको लेकर सख्त कानून की मांग की है.

पुलिस घर से क्यों उठा रही साइकिल?

रिपोर्ट के मुताबिक नाइफ भीड़-भाड़ वाला इलाका है और यहां के व्यापारी साइकिल और ई-स्कूटी का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं. भीड़ की वजह से व्यापारी अपने साइकिल को पैदल यात्रियों के लिए बने मार्ग पर चलाना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण नाइफ इलाके में भारी जाम लग जाता है.

पुलिस ने पहले इन लोगों को अलर्ट किया, लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि घरों से साइकिल उठाने के आरोप गलत हैं. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि पुलिस जहां भी साइकिल देख रही है, वहां से उठा ले रही है.

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

दुबई के अल रिफा इलाके में पहले भी साइकिल जब्ती को लेकर बड़ी कार्रवाई हो चुकी है. दुबई पुलिस के मुताबिक अकेले नवंबर महीने में 1800 से ज्यादा साइकिल जब्त किए गए थे. इन साइकलों को गलत तरीके से सड़क पर चलाया जा रहा था, जिससे लोग परेशान हो रहे थे.

दुबई में साइकिल चलाने को लेकर लाइसेंस की तो जरूरत नहीं है, लेकिन कई ऐसे सख्त नियम हैं, जिसके कारण अमूमन साइकिल मालिक परेशानियों में फंस जाते हैं. दुबई में फुटपाथ पर साइकिल चलाना कानूनन अपराध है. इसी तरह साइकिल चलाने के लिए दुबई में हेलमेट पहनना अनिवार्य है.

सभी परिचालकों को अपने साइकिल दोनों हाथ से पकड़ कर चालान होगा. वहीं नियमों के उल्लंघन में सख्त कार्रवाई की भी बात कही गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.