35 साल में दोगुना होगी इंदौर की आबादी, सेटेलाइट टाउन व हाईराइज से संभालना होगा बढ़ता शहर

इंदौर। इंदौर में निवेश की असीम संभावनाए है। इंदौर नगरों का समूह है इसके साथ उज्जैन, सांवेर, देवास, महू, पीथमपुर व धार शहर इंदौर के विकास को प्रभावित करते है। इस तरह इंदौर महानगर बन गया है। इंदौर का वातावरण ही कुछ इस तरह है कि यहां औद्योगिक, व्यापार , स्वास्थ्य, शिक्षा, धार्मिक पर्यटन जैसी गतिविधियां विकसित हुई हैं।

इंदौर का हिंटर लैंड है बहुत बड़ा है यानि आसपास के अन्य शहर जैसे खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, रतलाम व मंदसौर के लोग किसी न किसी कारण इंदौर से जुड़े हुए है। यह शहर संपूर्ण हिंटर लैंड की रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य की जरुरतों को पूरा करता है। नर्मदा नदी व महाकाल व ओंकारेश्वर तीर्थ से निकटता भी इंदौर को विशिष्ठ बना देती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.