ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाना होगा अब मुश्किल, बंद होने जा रहा ये रास्ता, किस रूट से जा सकेंगे?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शाहबेरी रोड को जोड़ने वाले रास्ते को बंद किया जाने वाला है. शाहबेरी गांव की सड़क को चौड़ा करने का काम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से जगह-जगह पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि बंद रास्ते से न जाकर दूसरे मार्ग को चुनें. हालांकि एक साथ सभी रास्तों को बंद नहीं किया जाएगा. एक समय पर एक ही लेन को बंद किया जाएगा और दूसरी से यातायात चालू रहेगा.

अब जल्द ही ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी को गाजियाबाद से जोड़ने वाले रास्ते को बंद करने की तारीख गाजियाबाद और जिले की यातायात पुलिस तारीख तय करेंगी, लेकिन इससे स्थानीय लोगों को परेशानी न हो. इसलिए उन्हें निकलने की सुविधा दी जाएगी. आमतौर पर गाजियाबाद से नोएडा जाने वाले लोग ग्रेनो वेस्ट से होकर ही गुजरते हैं. यहां से ज्यादातर लोग शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक वाले रास्ते का ही इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से इस रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

6 महीने पहले टेंडर हो चुका जारी

इसी जाम से निजात पाने के लिए प्राधिकरण शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का फैसला लिया है. शाहबेरी गांव की रोड को एक से डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा. ट्रैफिक की वजह से ही इस रोड का काम नहीं हो पा रहा है, जबकि इसका टेंडर भी 6 महीने पहले ही जारी हो चुका है. अब गाड़ियों को रोककर ही इस रोड के काम को किया जाएगा, जिसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया है.

20 जगहों पर लगे चेतावनी बोर्ड

शाहबेरी रोड को बंद करने और लोगों को अलर्ट करने के लिए चेतावनी बोर्ड 20 जगहों पर लगाए गए हैं. शाहबेरी रोड की जगह ताज एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. हालांकि अभी रास्ता बंद नहीं किया जाएगा. जब इस रोड के चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा तो ये 20 दिन तक चलेगा और इसे दो फेज में किया जाएगा. इस दौरान शाहबेरी की जगह तिगरी और बहलोलपुर वाले रास्ते का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. क्रॉसिंग जाने वाले गौड़ सिटी के पास से होकर जाने वाले रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.