प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, गर्मी से बेहोश होकर गिर रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में इस समय महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. इसी की वजह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई है. हालात बेकाबू हो गए हैं. इसी के चलते प्रशासन ने एक्शन लिया है और रेलवे स्टेशन में उमड़ी भीड़ के चलते लोगों के बीच भगदड़ न मचे इसीलिए पुलिस ने मेले से लौट रहे लोगों को रास्तों में रोका है. हालात को काबू में करने के लिए स्टेशन के अंदर पब्लिक की इंट्री को रोका गया है. इसी के साथ 28 फरवरी तक स्टेशन को बंद कर दिया गया है.

फरवरी का महीना चल रहा है, लेकिन यूपी समेत कई राज्यों में तापमान बढ़ गया है. लोगों की भीड़ के बीच गर्मी से लोग बेहोश हो रहे हैं. धूप और गर्मी में मेले से लौट रहे लोग स्टेशन की तरफ बढ़ रहे थे, इसी बीच पुलिस ने पहले ही स्टेशन पर भारी भीड़ होने के चलते लोगों को रास्ते में ही रोका हुआ है. सड़कों पर रोकी गई भीड़ बेकाबू हो रही है. प्रयागराज के खुसरोबाग , लीडर रोड ,के पी इंटर कॉलेज में लाखों की तादाद में लोगों को रोका गया है.

बेकाबू हो रही भीड़

महाकुंभ में आए लोग इस समय लाखों की संख्या में सड़कों से लेकर स्टेशन परिसर तक मौजूद है. इस भीड़ में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी मौजूद हैं. भीड़ की वजह से कई लोगों का सांस घुट रहा है, साथ ही गर्मी की तपीश भी ज्यादा है इसी के चलते लोग बेहोश होकर गश खाकर गिर रहे हैं.

लोगों की भीड़ की वीडियो सामने आ रही है. भीड़ से रेलवे प्रसाशन के हाथ पांव फूल रहे हैं क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में लोगों को काबू करना आसान नहीं है. रेलवे स्टेशन पर हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं.

महाकुंभ रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक पोस्ट किया. उन्होंने कुछ लोगों की वीडियो पोस्ट कर सीएम योगी पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, सुन ले यूपी का शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं के कटु अनुभव और वचन.

दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़

महाकुंभ पहुंचने के लिए लोगों की भारी भीड़ इस समय रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है. न सिर्फ प्रयागराज बल्कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ी और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कुल 18 लोगों की मौत भी दर्ज की गई हैं. इस भगदड़ में 11 महिलाओं और 5 बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इसी के बाद भगदड़ मचने के बाद ट्रेन के अंदर का एक वीडियो सामने आया जिसमें दिखाई दिया की ट्रेन खचाखच भरी हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.