उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने 10वीं क्लास के छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद करते हुए सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया है. छात्रा के अपहरण को लेकर हिंदू संगठन के नेताओं ने थाने में पहुंचकर आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन के लिए किडनैप करने की बात कही थी. पुलिस का उन्होंने मामले में आगे की जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
मुरादाबाद के सोनपुर थाने में पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी स्कूल जा रही थी. इसी दौरान वह लापता हो गई. पिता ने ने गांव के ही एक युवक अपहरण का आरोप लगाया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सबसे पहले आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और बाद में एक टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी.
हिंदू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप
मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपी युवक पर लव जिहाद करने का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना सोनकपुर के बरखेड़ा गांव से रविवार दोपहर गिरफ्तार किया. आरोपी अपने परिजनों यहां छिपकर रह रहा था. साथ ही पुलि ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है. सोनपुर थाना इलाके की रहने वाली नाबालिग युवती अपहरण के मामले में पिता ने बताया कि मेरी बेटी रोज की तरह स्कूल गई थी.
पांच दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
बेटी ने अपने साथ में जा रही दूसरी लड़की को बताया वह अपना क्वेश्चन बैंक लेने के लिए घर जा रही है, लेकिन ना तो वह घर आई और ना ही वह स्कूल पहुंची.इसी दौरान बीच में से ही वह गायब हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए करीब पांच दिनों तक आरोपी युवक और युवती की तलाश की थी. इस दौरान पुलिस ने कई जगह छापेमारी की भी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.