टीम इंडिया का एक और स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से भी किया जा चुका बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ 3 दिन का समय बाकी है. 19 फरवरी से इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जो 7 साल के इंतजार के बाद वापसी कर रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई भी पहुंच गई है, जहां वह अपने सभी मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी समय पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए थे. वहीं, 3 खिलाड़ियों को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना था. लेकिन इनमें से एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और एक बड़े मुकाबले में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा.

टीम इंडिया का एक और स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. इसी बीच युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी खबर आने आई है. दरअसल, जायसवाल को हाल ही में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन जायसवाल भी चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल ने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की है, जिसके चलते वह 17 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जाने वाले मुंबई बनाम विदर्भ रणजी मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के मेन स्क्वॉड से किया गया बाहर

बता दें, 18 जनवरी को घोषित की गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया था. इसके साथ ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली थी. फिर वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें अपना वनडे डेब्यू करना का भी मौका मिला, जहां उन्होने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद जायसवाल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया और फिर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुन लिया गया. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर करने की वजह भी नहीं बताई.

रिजर्व खिलाड़ियों में मिली जगह

यशस्वी जायसवाल को भले ही मेन स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन वह अभी भी नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में अगर टीम को टूर्नामेंट के बीच उनकी जरूरत पड़ती है तो जायसवाल दुबई बुलाया जा सकता है. लेकिन यशस्वी जायसवाल का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. वह पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए एक बडे़ मैच विनर साबित हुए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.