‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म में हुई एंट्री, Zachary Levi और Liam Neeson संग आएंगी नजर

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के जरिए एलनाज नौरोजी काफी पॉपुलर हुई थीं. एलनाज को ‘रणनीति: बालाकोट और बियॉन्ड’ के लिए जाना जाता है. अब वो हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी है.एलनाज का कहना है कि वो हॉलीवुड फिल्म ‘होटल तेहरान’ में नजर आएंगी. इस फिल्म ने उन्हें जाचरी लेवी और लियाम नीसन के साथ देखा जाएगा.

एलनाज ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, “फिल्म ‘होटल तेहरान’ एक पूर्व सीआईए एजेंट के बारे में है, जो तेहरान जाता है और सरकार के बारे में कुछ खोजबीन करता है. मेरे लिए जाचरी लेवी के अपोजिट काम करना एक बिग डील है और इस फिल्म में बचपन से मेरे फेवरेट रहे लियाम नीसन भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म काफी रोमांचक होने वाली है.”

कब रिलीज हो सकती होटल तेहरान?

एलनाज नौरोजी अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहती हैं, “इस फिल्म में काम करना मेरी जिंदगी के बेस्ट पार्ट्स में से एक है. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और जाचरी लेवी जैसे बेहतरीन लोग हैं. मुझे इसमें काम करके काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मुझे इस बात का बहुत आश्चर्य है कि हॉलीवुड में अभी भी इतने अच्छे लोग हैं. मेरा एक्सपीरियंस बहुत बेहतरीन था. हमें शूटिंग के वक्त लग रहा था कि ये फिल्म अच्छी रहेगी, लेकिन फिल्म तो और भी ज्यादा अच्छी निकली. फिलहाल इस फिल्म के वीएफएक्स पर काम चल रहा है और ये इस साल के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में रिलीज की जा सकती है.”

एलनाज का सपना था शाहरुख के साथ काम करना

अपने को-एक्टर जाचरी के बारे में बात करते हुए एलनाज ने कहा, “शूटिंग के बाद, हम एक साथ मिले और हमने पोकर (ताश) खेला. मैंने पहले कभी पोकर नहीं खेला था, इसलिए ‘होटल तेहरान’ के सेट पर मैंने जाचरी से सीखा कि पोकर कैसे खेलना है. वो एक बहुत अच्छे पोकर प्लेयर हैं.” वहीं लियाम के बारे में एलनाज नौरोजी ने बताया, “जब मैं छोटी थी और एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही थी, तब मेरी तमन्ना थी कि मैं शाहरुख खान के साथ काम करूं. लेकिन जब मैंने लियाम नीसन को देखा तो मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं उनके साथ किसी फिल्म में काम करूंगी. ये मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.