करोड़पति बनने के लिए समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला , 25 से 40 की उम्र में शुरू करें निवेश

सभी लोग कम समय में अच्छा खासा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं. इसके पीछे भविष्य की चिताएं होती है, जिसमें बच्चों का फ्यूचर और अपने रिटायरमेंट की चिंता सबसे बड़ी होती है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो हम आपके लिए इंवेस्टमेंट की कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसमें आप 12-15-20 का फॉर्मूला यूज करके 25 की उम्र से निवेश शुरू करके 40 उम्र तक करोड़ों रुपए का फंड इकट्ठा कर लेंगे.

12-15-20 का फॉर्मूला

करोड़पति बनना कोई लक और रॉकेट साइंस नहीं है, बस इसके लिए सही तरीके से निवेश करना आना चाहिए. अगर आप भी 40 की उम्र तक करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपके लिए 12-15-20 का फॉर्मूला काफी मददगार हो सकता है. इस फॉर्मूले में 12 का मतलब है 12 प्रतिशत रिटर्न, 15 यानी 15 साल के लिए इंवेस्टमेंट और 20 यानी 20 हजार रुपए हर महीने निवेश. इस फॉर्मूले की मदद से आप 25 की उम्र से इंवेस्टमेंट शुरू करके 40 की उम्र तक करोड़ रुपए का फंड जोड़ सकते हैं.

कहां और कैसे शुरू करें निवेश?

अब सवाल उठता है कि करोड़पति बनने के लिए कहां और कैसे निवेश शुरू करें, जहां आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न मिले और आपकी लगाई गई रकम 15 साल में 1 करोड़ हो जाए. इसके लिए आपको SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आप फंड्स का पुराने रिटर्न का रिकॉर्ड भी चेक कर सकते हैं.

ऐसे बनेंगे करोड़पति

अगर आप ही महीने 20 हजार रुपए का निवेश SIP में करेंगे तो 15 साल में आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 36 लाख रुपए का होगा. SIP कैलकुलेटर के अनुसार 12 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो आपको कुल 64 लाख 91 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरीके से आपको 15 साल में 1 करोड़ 91 हजार रुपए का कुल रिटर्न मिलेगा.

निवेश के लिए 20 हजार रुपए कैसे निकालें

अगर आपकी सैली 60 से 70 हजार रुपए के बीच में है तो आसानी से आप हर महीने 20 हजार रुपए इंवेस्ट कर सकते हैं. वैसे भी पर्सनल फाइनेंस के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अपनी कमाई का 30 फीसदी हिस्सा इंवेस्ट करना चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.