सनातन धर्म छोड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी! किन्नर अखाड़े में शुरू हुआ नया बवाल

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. अब नया विवाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के बयान से शुरू हुआ है. उन्होंने किन्नर अखाड़े में पहले से चल रहे विवाद से दुखी होकर ना केवल किन्नर अखाड़ा, बल्कि वह सनातन धर्म ही छोड़ देने की धमकी दी है. कहा कि अखाड़े के अंदर चल रहा यह विवाद अब उनके बर्दाश्त के बाहर हो गया है. ऐसे में वह जल्द ही धर्म परिवर्तन करने पर विचार करेंगी.

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने यह बयान किन्नर अखाड़े की ही एक अन्य महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर हमले के बाद दिया है. हिमांगी सखी ने कहा कि उनके ऊपर इस हमले का आरोप लगा है. जबकि उनका इससे कोई वास्ता नहीं है. इससे पहले उनके खुद के ऊपर हमला हुआ था. उस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुई थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह हमला खुद किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कराया था.

धर्म परिवर्तन की धमकी

उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़े में वर्चस्व की जंग चल रही है. जल्द से जल्द यह जंग खत्म होनी चाहिए. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के मुताबिक यदि यह विवाद जल्द खत्म नहीं होता तो उन्हें अखाड़े से और सनातन धर्म से बाहर होने के लिए विचार करना होगा. हिमांगी सखी ने सीधे तौर पर धर्म परिवर्तन कर लेने की भी धमकी दी है.बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर पहली किन्नर जगदगुरु महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सवाल उठाया था. इसके बाद ही उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ.

अखाड़े में नॉनवेज और शराब पीने का आरोप

इस हमले में हिमांगी गंभीर रूप से घायल तो हुई, लेकिन उनकी जान बच गई. उन्होंने इस हमले के लिए आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और उनके साथियों पर आरोप लगाया है. वहीं ममता कुलकर्णी के एक बार महामंडलेश्वर पद छोड़ने और फिर से उसी पद पर आसीन होने को उन्होंने मजाक बयाया. कहा कि इन लोगों को धर्म और शास्त्र से कोई मतलब नहीं है. दिखावे की जिंदगी है और इन लोगों ने सनातन धर्म का भी मजाक बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किन्नर अखाड़े में मांस-मदिरा का सेवन हो रहा है. कई लोग शराब के नशे में उनके शिविर में भी घुस आए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.