Reliance Jio और Airtel ने पिछले साल जुलाई में टैरिफ हाइक की जो ‘चाल’ चली वो कंपनियों पर ही भारी पड़ी जिसका फायदा BSNL को हुआ. 17 साल बाद ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी मुनाफे में आई है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि बीएसएनएल के प्लान्स अब भी जियो और एयरटेल से काफी सस्ते हैं. आज हम एक ऐसा बीएसएनएल प्लान खोजकर लाए हैं जो कीमत और वैलिडिटी के लिहाज से एयरटेल और जियो पर भारी पड़ेगा.
BSNL Plan की कीमत 997 रुपए है, इस प्लान के साथ कितने जीबी डेटा मिलेगा और क्या ये प्लान एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर करता है? बीएसएनएल के इस ‘हुकुम का इक्के’ के आगे क्या एयरटेल और जियो के पास कोई रिचार्ज प्लान है? चलिए जानते हैं.
BSNL 997 Plan: जानिए बेनिफिट्स
997 रुपए वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 40kbps रह जाएगी.
BSNL 997 Plan Validity
वैधता की बात करें तो 997 रुपए वाले इस प्लान के साथ ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को 160 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा और कोई भी एक्स्ट्रा फायदे नहीं देता है.
(फोटो क्रेडिट- BSNL)
Jio 999 Plan Details
रिलायंस जियो का ये प्रीपेड प्लान बीएसएनएल के 997 रुपए वाले प्लान से पूरे 2 रुपए महंगा है, बात यहां 2 रुपए की नहीं है. बात तो यह है कि क्या 2 रुपए ज्यादा लेकर भी रिलायंस जियो का ये प्लान बीएसएनएल को टक्कर दे रहा है?
999 रुपए वाले जियो प्लान के साथ बेशक हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस आपको मिल जाएंगे लेकिन अंतर यह है कि ये प्लान बीएसएनएल की तरह 160 दिन नहीं केवल 98 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान के साथ जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है.
Airtel 979 Plan Details
एयरटेल के पास 997 रुपए वाला प्लान तो नहीं है, 979 रुपए वाला प्लान बीएसएनएल प्लानसे 18 रुपए सस्ता है. क्या ये प्लान बीएसएनएल को टक्कर देता है, चलिए जानते हैं. इस प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं.
(फोटो क्रेडिट- जियो/एयरटेल)
बीएसएनएल तो छोड़ ही दीजिए ये प्लान तो जियो से भी कम वैलिडिटी ऑफर कर रहा है, इस एयरटेल प्लान के साथ केवल 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. ये प्लान अपोलो की तीन महीने की मेंबरशिप, अनलिमिटेड 5जी डेटा और 22 से ज्यादा ओटीटी का बेनिफिट देता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.