मस्क के बच्चे से इनफ्लुएंसर ने हटाया पर्दा, छिपी थी ये बात

उद्योगपति एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक लेखक और इनफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने एलन मस्क को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा की पांच महीने पहले उन्होंने मस्क के बच्चे को जन्म दिया है. एशले के इस पोस्ट ने सब को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर हर तरफ प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं.

एशले सेंट एक लेखक और इनफ्लुएंसर हैं. 31 साल की एशले ने कहा कि अपने बच्चे की सुरक्षा और प्राइवेसी का हनन न हो इसी के चलते उन्होंने इस खबर को अब तक सभी से छुपा कर रखा. उन्होंने कहा कि अब उन्होंने इस बात का ऐलान इसीलिए किया क्योंकि मीडिया इस बात की घोषणा करने वाली थी.

एशले ने क्या कहा?

एशले ने पोस्ट में कहा, मैंने पांच महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया और एलन मस्क इस बच्चे के पिता हैं. अपने बच्चे को लेकर एशले ने कहा कि वो चाहती है कि उनका बच्चा एक सामान्य और सुरक्षित माहौल में पले-बढ़े. इसी के चलते उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारे बच्चे की प्राइवेसी का ख्याल रखे. हालांकि, अभी तक एशले के पोस्ट पर मस्क की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अगर एशले का यह दावा सही है तो यह बच्चा मस्क का 13वां बच्चा होगा.

एशले के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी. इसी को लेकर उन्होंने पोस्ट कर कहा, सभी की बधाइयों के लिए शुक्रिया मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.

कौन हैं एशले सेंट क्लेयर?

एशले सेंट क्लेयर एक फेमस कंजरवेटिव स्पीकर,लेखक और इनफ्लुएंसर हैं, जिन्होंने अमेरिका में सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखे. एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स उनकी फेमस बुक में से एक है. यह किताब अमेरिका में काफी चर्चा में रही थी. इस किताब के बाद एशले सेंट क्लेयर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुई.

एलन मस्क के कितने बच्चे?

टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के लिए एलन मस्क जाने जाते हैं. एलन मस्क अमेरिका में कई मुद्दों पर उग्र रहते हैं. एलन मस्क के फिलहाल 12 बच्चे हैं और अगर वो एशले के इस दावे पर सहमति जताते हैं तो यह बच्चा उनका 13वां बच्चा होगा. मस्क के अपनी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ पांच बच्चे हैं. ग्रिम्स और मस्क के तीन बच्चे हैं. साथ ही मस्क और न्यूरालिंक के कार्यकारी शिवोन जिलिस के जुड़वां बच्चे हैं.

हाल ही में पीएम मोदी से भी उन्होंने काफी लंबी मुलाकात की. साथ ही दोनों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और तकनीक समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. मस्क ने जब पीएम मोदी से मुलाकात की थी तो शिवोन जिलिस के साथ उनके बच्चे स्ट्राइडर और एज़्योर भी मौजूद थे. एलन मस्क सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एशले को फॉलो करते हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इस पोस्ट कर लेकर कोई कमेंट नहीं किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.