कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को बाबा बागेश्वर ने सुना दी खरी-खोटी, बोले- ‘इन्हें माफ नहीं, साफ कर देना चाहिए…’

कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है. शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मुखीजा की टिप्पणियों ने दर्शकों को नाराज कर दिया है, जिसके चलते उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए हैं. इस विवाद पर अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि ऐसे लोगों को सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इन्हें “साफ” कर देना चाहिए.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक व्यक्ति की गलती से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं, और ऐसी गलती करने वालों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करें. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं और सनातन संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं. ृ

विवाद पर क्या बोले समय रैना?

दूसरी तरफ, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह इस विवाद से काफी परेशान हैं. उन्होंने लिखा कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना था और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से उनके माता-पिता के संबंधों के बारे में एक आपत्तिजनक सवाल पूछा. उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की. इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी भी मांगी, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इस मामले में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और शो के निर्माताओं के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र साइबर विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है.

इस विवाद के चलते समय रैना काफी मुश्किल में हैं और उन्होंने अपने चैनल से शो के सारे वीडियो हटा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उनका इरादा सिर्फ लोगों को हंसाना था और वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.