6 एकड़ में उगाई अफीम, जवानों को लग गई भनक; देखिए कैसे उजाड़ दिया पूरा खेत?

नक्सल प्रभावित इलाकों में नशे का कारोंबार फल-फूल रहा है. रेड जोन इलाकों में नशा कारोबार करने वाले माफिया अफीम की खेती कर रहे हैं. बिहार की औरंगाबाद पुलिस ने इसपर बड़ी कार्रवाई की है. 6 एकड़ में लहलहाती अफीम की कहती को नष्ट किया गया है. पुलिस को खबर मिली कि औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में लगभग 6 एकड़ में अवैध अफीम की खेती की जा रही है. यह इलाका नक्सल प्रभावित है और रेड जोन में आता है.

अवैध अफीम की खेती को बेहद दुर्गम स्थान पर किया जा रहा था. माफियाओं ने इसे इसलिए चुना था कि यहां पहुंचने के लिए बहुत मुश्किल रास्तों का इस्तेमाल होता है. यह इलाका जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 एकड़ में फैली अवैध रूप से की जा रही अफीम की फसल को नष्ट किया है.

दुर्गम जंगली-पहाड़ी इलाकों में हो रही थी अफीम की खेती

पुलिस के एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती को एसएसबी की 29वीं बटालियन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट किया है. उन्हें इसकी सूचना मिली थी कि जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ पंचायत में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर खेती की जा रही थी वह इलाका नक्सल प्रभावित है.दुर्गम जंगली-पहाड़ी इलाका होने के कारण यह क्षेत्र नशे के कारोबार का गढ़ बना हुआ है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने अफीम की फसल को नष्ट किया है.

माफियाओं की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के एसडीपीओ-2 अमित कुमार के मुताबिक, इस कार्रवाई से अफीम माफियाओं को बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि अफीम माफिया यहां अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नशा कारोबार करने वाले इन माफियाओं की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि करीब 6 एकड़ में अफीम की फसल की जा रही थी, जिसे नष्ट किया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.