नोएडा: मामा की शादी में मस्ती कर रहा था बच्चा… तभी गर्म सब्जी के भगोने में गिरा, मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते गर्म सब्जी के भगोने में गिर गया. इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. बच्चे का शरीर बुरी तरह से जल चुका था. पास के अस्पताल ले जाने के बाद उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बागपुर गांव ईंट के भट्टे के पास शादी समारोह का आयोजन हो रहा था, जहां अलीगढ़ के रहने वाले साहिद भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. साहिद के साले की शादी थी, लेकिन खुशी का माहौल तब गम में तब्दील हो गया, जब-जब साहिद का 5 साल का बेटा खेलते-खेलते अचानक से गर्म सब्जी के भगोने में गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने जल्दी से बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसका पूरा शरीर जल चुका था.

इलाज के दौरान बच्चे की मौत

शादी में चीख-पुकार मच गई. बच्चे के माता-पिता ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बच्चे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने सुफियान का इलाज किया, लेकिन बच्चा नहीं बच पाया और बुधवार की रात इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया.

परिवार वाले नहीं चाहते कार्रवाई

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी दी थी, लेकिन परिवार वाले इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. इस तरह के कई मामले अक्सर सामने आते हैं, जब शादियों में बच्चों के साथ पकवान के भगोने में गिरने से हादसे हो जाते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.