झारखंड के गुमला जिला में राज्य की कृषि एवं पशुपालन मंत्री के काफिले की तीन कारें आपस में टकरा गईं. हादसा जिले केबसिया थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत समेत 5 लोग घायल हो हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से पुलिस प्रशासन एम् हड़कंप मच गया. घटना की जांच की जा रही है.
हादसा गुमला जिले के बसिया प्रखंड में हुई. जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया के दौरे पर थीं. वह जब जोलो गांव की ओर जा रही थीं, उसी वक्त कृषि मंत्री शिल्पी के काफिले में चल रही एक कार ने अचानक से ब्रेक मारा. अचानक कार रुकने से उस पीछे चल रही स्विफ्ट और बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ ) सुप्रिया भगत की सुमो कार आपस में टकरा गईं.
हादसे में 5 लोग हुए घायल
कृषि मंत्री की काफिले में चल रही 3 गाड़ियां के आपस में टकराने की घटना से हड़कंप मच गया.हादसे में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत, उनकी गाड़ी के चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा घायल हुए हैं. इस घटना में तीनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की कार काफिले में आगे थी , इस कारण वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
आपस में टकराईं तीन गाड़ियां
किसानों को समुचित लाभ मिल सके, किसानों के लिए बनी योजना धरातल पर क्रियान्वित होकर, लाभुक तक पहुंच रही है या नहीं, इसके साथ ही किसानो की समस्याओं से रूबरू होने के लिए लगातार कृषि मंत्री झारखंड के विभिन्न जिलों का दौरा कर रही हैं. वह गुमला जिला के बसिया प्रखंड में दौरा करने के लिए पहुंची थी, जहां उनकी कारकेड में चल रही तीन गाड़ी आपस में टकरा गईं, जिसमें बसिया बीडीओ समेत पांच लोग घायल हो गए. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पूरी तरह सुरक्षित हैं.
कौन हैं शिल्पी नेहा तिर्की?
शिल्पी नेहा तिर्की रांची जिला अंतर्गत मांडर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी हैं. इस बार की हेमंत सोरेन कैबिनेट में शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें 5 दिसंबर 2024 को राज्य की कृषि मंत्री बनाया गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.