ग्वालियर में कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला, मुरार थाने के सामने व्यापारियों ने किया चक्का जाम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार के गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे के अपहरण के 6 घंटे बीत जाने के बावजूद अपहरण कर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगने से कारोबारी के परिजनों और व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। घटना से नाराज मुरार के व्यापारियों ने मुरार थाने के सामने चक्का जाम कर नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया गया है, उससे डर और भय का माहौल बन गया है।

घटना के 6 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक बदमाशों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. भले ही आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन पुलिस उनको अभी तक नहीं पकड़ पाई है। यह पुलिस की साफ नाकामी है और जब तक बच्चे को सकुशल वापस लाकर आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता है, व्यापारी अपनी दुकाने  बंद रखेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.