पंजाब में बड़ा हादसा, Highway पर बने 25 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिरा ट्राला

स्थानीय बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 25 फीट ऊंचे पुल से रामपुरफूल की ओर जा रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर पुल की दीवार तोड़ कर नीचे गिर गया। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्राले के 2 टुकड़े हो गए। इस दिल दहला देने वाले हादसे में इसे चमत्कार ही कहा जा सकता है कि किसी तरह का जानी नुकसान से बचाव रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 3 बजे ये हादसा हुआ। सुबह का समय होने के कारण सर्विस रोड पूरी तरह खाली थी जिस कारण बड़े जानी नुकसान से बचाव हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में केवल ड्राइवर ही था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.