डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में बनाई हैं. वो फिल्में लोगों ने पसंद की हैं और हिट रही हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निखिल ने कहा कि उनको नहीं पता कि सुपरस्टार्स के साथ फिल्में कैसे बनाई जाती हैं. उनका मानना है कि इन स्टार्स के फैन्स बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीग करते हैं और उतने प्रेशर में तो वो बिल्कुल भी काम नहीं कर पाएंगे. निखिल का कहना है कि वो इन स्टार्स के साथ फिल्में प्रोड्यूस तो कर सकते हैं, लेकिन डायरेक्ट बिल्कुल भी नहीं करेंगे.
लहरें रेट्रो के साथ लेटेस्ट बातचीत में जब निखिल से सवाल किया गया कि क्या वो सलमान खान के साथ ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘हीरो’ के बाद कोई और फिल्म नहीं बनाएंगे. इस पर उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा, “मैं सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं बनाना चाहता हूं. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं जिन लोगों के साथ काम करना चाहता हूं, उनको खुद चुन सकता हूं.”
‘मुझे नहीं पता 800 करोड़ी फिल्म कैसे बनाई जाती है’
निखिल आडवाणी ने आगे कहा, “मैं सभी को बोलता हूं कि जॉन और अक्षय की फिल्में बिग बजट की होती हैं और मुझे नहीं पता है कि 600-800 करोड़ रुपये की फिल्में कैसे बनाई जाती हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन से सभी बड़े सितारे हैं. उनके फैन्स को संतुष्ट करने के लिए नंबर्स जरूरी हैं. लेकिन इतने बड़े बजट की फिल्में बनाना मुझे तो नहीं आता है.” हालांकि निखिल ने बताया कि वो अभी भी अक्षय कुमार के साथ फोन पर टच में रहते हैं और उनको स्क्रिप्ट्स भेजते रहते हैं. लेकिन निखिल आडवाणी का कहना है कि वो इन सभी के साथ फिल्में प्रोड्यूस तो जरूर कर सकते हैं, लेकिन डायरेक्ट करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका मन तो है ऐसा करने का लेकिन वो फिर भी नहीं कर सकते हैं.
शाहरुख खान के साथ क्यों नहीं करना चाहते काम
जब उनको शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो निर्देशक ने कहा, “कल हो न हो के कारण हम दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है, लेकिन फिलहाल मेरे पास शाहरुख खान के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है. जब तक मुझे खुद इस बात का एहसास नहीं हो जाता कि मैं कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी फिल्मों को बीट कर सकता हूं, तब तक उनके साथ काम नहीं करूंगा.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.