चीखती रही… कार से आए हैवान और उठा ले गए, गैंगरेप के बाद सड़क पर फेंका; सीकर में लड़की के साथ दरिंदगी
राजस्थान के सीकर जिले के गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चार बदमाशों ने नाबालिग का अपहरण कर उसे कार में जबरन बैठाया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पीड़िता को झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी-उदयपुरवाटी के पास सड़क पर फेंककर आरोपी फरार हो गए.
पीड़िता की मां की शिकायत पर गोकुलपुरा थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपियों में से कुछ उसके पड़ोस में ही रहते हैं.
जान से मारने की धमकी
शिकायत के अनुसार, चारों आरोपी पीड़िता को कार में अगवा कर ले गए. आरोपियों ने कार में ही उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की. बाद में सुनसान जगह ले जाकर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो उसकी वीडियो वायरल कर दी जाएगी और जान से मार दिया जाएगा.
मैरिज गार्डन में मांगी मदद
दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को झुंझुनूं जिले में फेंककर फरार हो गए. हिम्मत जुटाकर पीड़िता पास के एक मैरिज गार्डन पहुंची और वहां मौजूद लोगों से अपने परिवार को फोन करवाने की गुहार लगाई. परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और पीड़िता को घर लेकर आए.
जांच जारी, एक आरोपी हिरासत में
गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिससे घटना की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा सीओ सिटी प्रशांत किरण को सौंपा गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह जोधा के निर्देशन में आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं
पुलिस ने आरोपियों में से एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और पीड़िता के बयान के आधार पर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.