किन्नर अखाड़े में सब बिकता है! 11 लाख में महामंडलेश्वर, एक लाख में अमृत स्नान और 5 हजार में ID… हिमांगी सखी ने बता दी रेट लिस्ट

महाकुंभ में आया किन्नर आखाड़ा इस समय सुर्खियों में है. किन्नर अखाड़े से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को बाहर कर दिया गया है. इस बीच जगद्गुरु महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाया. हिमांगी सखी ने कहा कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और उनके गुर्गों ने मुझे मारा पीटा है. हिमांगी सखी ने पूरे शरीर पर लगे जख्म को भी दिखाया.

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में हो रहे कामकाजों को लेकर मैंने सवाल किया तो मुझे बाहर कर दिया गया. मैंने ये सब बोला है तो अब मुझे मार दिया जाएगा. पांच हजार में अखाड़े की आईडी दे दी जाती है. महामंडलेश्वर का पद बेचा जाता है. 11-11 लाख मांगा जाता है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी मांगती हैं. बग्गी पर बैठना है और शाही स्नान करना है तो एक लाख रुपए देना होगा.

मैंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई, इसलिए मारा-पीटा

हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में पैसे लेकर महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है. ममता कुलकर्णी के मामले में भी ऐसा ही हुआ. किन्नर अखाड़े में मांस-मदिरा का सेवन किया जाता है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की देख-रेख में ही यह सब कुछ हो रहा है. मेरे शिविर में आकर मेरे साथ मारपीट की गई है. मैंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई, इसलिए मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है.

किन्नर अखाड़े में मांस-मदिरा का सेवन भी होता है- हिमांगी सखी

हिमांगी सखी ने कहा कि मैं वैष्णव धर्म से आती हूं. मैं शुरू से सनातनी रही हूं. हमको नशा और मांस-मदिरा लेने का शौक नहीं है. जो मांस मदिरा का सेवन करते हैं, हम उनके साथ कभी जुड़ नहीं सकते. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि महाकुंभ के किन्नर अखाड़े के शिविर में नशा करते हैं. शराब भी पीते हैं. मांस-मदिरा का पान किया जाता है. ये सब कुछ अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की देख-रेख में होता है.

11-11 लाख रुपए लेकर महामंडलेश्वर बनाया जाता है- हिमांगी सखी

हिमांगी सखी ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को लेकर कहा कि वो खुद को धर्मगुरु कहती हैं और क्या संदेश दे रही हैं. 11-11 लाख रुपए लेकर महामंडलेश्वर बनाया जाता है. वहीं टीवी9 के साथ बातचीत के दौरान हिमांगी सखी फूट-फूट कर रोईं. हिमांगी सखी ने कहा कि मैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के खिलाफ कानून कार्रवाई करुंगी, जो गलत के खिलाफ आवाज उठाता है, किन्नर अखाड़ा उनके खिलाफ गुंडागर्दी करता है.

नाक और पैरों में चोट के निशान

अपने साथ हुई मारपीट को लेकर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि दो दिन पहले महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 12 गाड़ियों के साथ आईं और हमारे शिविर में जबरन घुस गईं. पुलिस अधिकारियों को शिविर से बाहर कर दिया और

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.