क्यों बिगड़ी जूली की तबीयत? मटुकनाथ बोले- भोजपुरी सिंगर देवी ने नहीं की मदद

बिहार के पटना के बीएन कॉलेज के प्रोफेसर मटुकनाथ व उनकी शिष्या जूली की लव स्टोरी 2006 में काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि, बाद में जूली और मटुकनाथ की राहें जुदा हो गईं. जूली अब वेस्ट इंडीज में रह रही है. 2020 में भोजपुरी गायिका देवी ने सोशल मीडिया पर जूली की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और आरोप लगाया कि जूली की हालत वेस्ट इंडीज में चिंताजनक है और इसके लिए मटुकनाथ जिम्मेदार हैं. अब मटुकनाथ ने इस पूरे मामले में अपनी राय रखी है और कहा कि सिंगर देवी ने उनके और जूली के बारे में अफवाह फैलाई.

मटुकनाथ ने कहा कि पता नहीं देवी ने किस दुर्भावना से ऐसा कहा, क्योंकि उनका पहले देवी के साथ रिश्ते अच्छे थे. जूली से भी अच्छी दोस्ती थी. हां, एक बार जूली ने उनसे सहायता की मांग की थी. लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. मटुकनाथ के मुताबिक, देवी ने जिस समय उनपर आरोप लगाया, तबतक जूली काफी हदतक ठीक हो चुकी थी. जो फोटो जूली की उस समय वायरल हुई, वह पुरानी थी.

जूली की पुरानी तस्वीर सिंगर देवी ने किया था शेयर

मटुकनाथ के मुताबिक, जब जूली डिप्रेशन में थी और सुसाइड जैसी बातें कहा करती थी. इसी दौरान कुछ फोटो किसी ने क्लिक किए थे. जिसे एक साल बाद देवी ने कहीं से उठाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था. दरअसल, देवी ने अपने सोशल मीडिया पर जूली की ऐसी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उसकी हालत काफी चिंताजनक दिख रही थी.

मटुकनाथ ने कहा कि मैं बीएन कॉलेज में प्रोफेसर था. जूली बीए पार्ट टू की छात्रा थी. इसी दौरान जूली और वह करीब आए. जूली को उनका पढ़ाने का स्टाइल अच्छा लगता था. पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, जूली पढ़ने में बहुत तेज थी. पटना कॉलेज में उसने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की. फिर वहां से जेएनयू चली गई. यहां भी उसने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की. 2006 में पूरे देश को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चला.

जूली की क्यों बिगड़ी तबीयत?

मटुकनाथ के मुताबिक, 2014 में जूली के जीवन में बड़ा बदलाव आया. वह अध्यात्मिक यात्रा पर निकल गई. वह देश के कोने-कोने में गई. ऐसा लगता है कि उसने कोई गलत साधना पद्धति अपनाई, जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ी. तबीयत बिगड़ने की वजह से वह अपने गांव आ गई. वहीं से 2017 में वेस्ट इंडीज चली गई.

वेस्ट इंडीज के संन्यासी ने जूली को बुलाया

मटुकनाथ ने कहा कि वेस्ट इंडीज के भारतीय मूल के एक संन्यासी ने आश्वासन दिया था कि वह ठीक हो जाएगी. अब जूली पूरी तरह से ठीक हो गई है, उसने दो-तीन किताबें भी लिखी हैं, जोकि जल्द ही वह प्रकाशित करवाएगी. अभी जूली संपर्क में हैं. कुछ लिखती है तो वह राय लेने के लिए उन्हें भेजती है.

क्या मटुकनाथ फिर शादी करेंगे?

इस सवाल के जवाब में मटुकनाथ ने कहा कि मैं अब शादी नहीं करना चाहता. इस जन्म में क्या अगले जन्म में भी शादी नहीं करना चाहता हूं. हालांकि, मैंने महिला मित्र के लिए एक विज्ञापन दिया था. लेकिन कोई नहीं मिला. क्योंकि बौद्धिक तालमेल नहीं हो पाया. जो मिलीं, उनके पति हैं. वह शादीशुदा हैं. उनकी अपनी परेशानियां हैं. इसलिए यह संभव नहीं है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.