मुझसे पैसे मांगे गए… महामंडलेश्वर पद के लिए ममता कुलकर्णी से हुई इतने लाख की डिमांड

पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्हें यह पद दिए जाने को लेकर किन्नर अखाड़े में काफी विरोध हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. इस दौरान ममता ने कहा वो साध्वी की तरह ही अपना जीवन जिएंगी. पर इस वीडियो में उन्होंने महामंडलेश्वर पद के लिए पैसे मांगे जाने की बात भी कही है.

ममता कुलकर्णी ने पैसे के लेनदेन को लेकर कहा कि-”मेरे सामने तीन-चार महामंडलेश्वर थे, जब मुझसे 2 लाख रुपये मांगे गए थे. मेरे सामने तीन-चार जगत गुरू भी थे, उसी रूम के अंदर. ममता कुलकर्णी का कहना है कि उन्होंने मना कर दिया था कि उनके पास पैसे नहीं है.”

ममता से पद के लिए मांगे गए 2 लाख?

ममता कुलकर्णी ने बीते दिनों एक 5 मिनट का वीडियो जारी किया था. इस दौरान वो कहती नजर आईं थीं वो इस पद से इस्तीफा दे रही हैं. 25 साल से साध्वी थीं और आगे भी साध्वी ही रहेंगी. महामंडलेश्वर पद मिलने को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि ”आचार्य डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी का बहुत सम्मान करती हूं. और जो मेरे पैसों के लेनदेन की बात है, जब मुझसे 2 लाख मांगे गए थे, मेरे सामने तीन-चार महामंडलेश्वर थे.”

महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बताया, जब उनसे 2 लाख रुपये की मांगे हुई, तो उन्होंने कहा कि पैसे नहीं है, उस वक्त उनके सामने तीन-चार जगत गुरू भी थे. तब महामंडलेश्वर जय अम्बा गिरी ने अपनी जेब से दो लाख रुपए निकालकर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी को दिए थे. वो कहती हैं कि मुझ पर सवाल है कि 4 करोड़ दिए, 3 करोड़ रुपये दिए. वो कहती हैं- यह पैसों से नहीं होता, ये घोर तपस्या और ध्यान से होता है.

महामंडलेश्वर बनने से पहले हुई थी परीक्षा

ममता कुलकर्णी पहले ही बता चुकी हैं कि महामंडलेश्वर का पद उन्हें मिलने से पहले कड़ी परीक्षा ली गई थी. 4 जगतगुरू ने उनकी परीक्षा ली थी. उनसे मुश्किल सवाल किए गए थे. उनका कहना था कि वहां जितने भी लोग थे, उनके सवाल से समझ गए थे कि काफी तपस्या की है. दरअसल ममता कुलकर्णी 1996 से भक्ति की राह पर चल पड़ी थीं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.