बालाघाट में नसबंदी के बाद भी महिला हुई प्रेग्नेंट फिर 11 महीने तक नहीं जन्मा बच्चा

बालाघाट में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि वो 11 महीने से प्रेग्नेंट है. अजीब ये भी है कि उस महिला की नसबंदी भी हो चुकी है. अब इस मामले से डॉक्टर्स भी हैरान हैं.

  राष्ट्र चंडिका न्यूज़,बालाघाट में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि वो 11 महीने से प्रेग्नेंट है. अजीब ये भी है कि उस महिला की नसबंदी भी हो चुकी है. अब इस मामले से डॉक्टर्स भी हैरान हैं. हालांकि डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से महिला की डिलीवरी करा दी. फिलहाल बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ्य हैं. ये इस महिला की चौथी संतान है. इससे पहले उसकी तीन नॉर्मल डिलीवरी हो चुकी है.

28 साल की उम्र में चौथे बच्चे की मां बनी

जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया 28 साल की पूर्णिमा गेडाम वारासिवनी के वार्ड नम्बर 04 की रहने वाली है.वो सिविल अस्पताल वारासिवनी में गर्भावस्था की जांच के लिए आई थी. जांच करने पर पाया गया कि 11 माह से प्रेग्नेंट है. आमतौर पर प्रेग्नेंसी पूरी होने के बावजूद प्रसव पीड़ा शुरू होती है लेकिन इस महिला के साथ ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद उसे बीते 7 फरवरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया क्योंकि महिला की स्थिति गंभीर हो गई थी.बताया जा रहा है कि महिला मल्टीग्रेविडा, पोस्टडेटेड, पॉलिहाइड्रेमनियोस बीमारी से पीड़ित थी.

4 डॉक्टरों की निगरानी में हुआ ऑपरेशन

बीएमओ डॉ. कमलेश झोडे के मार्गदर्शन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपम प्रिया राय, एनेस्थेटिस्ट डॉ. सोनाली रावतकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. चौधरी ,डॉ. सत्यम शर्मा और इनकी टीम ने इस उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. यह इनका चौथा बच्चा है. इनकी पूर्व में तीन नार्मल डिलीवरी हुई थी

नसबंदी के बाद भी हो गई थी प्रेग्नेंसी

डॉक्टर मनोज पांडे ने बताया कि महिला का पहले ही नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था. इसके बावजूद वो गर्भवती हो गई. यानी कि ये नसबंदी का ऑपरेशन असफल  रहा. फिलहाल महिला की फिर से नसबंदी कर दी गई है. डॉ पांडे ने बताया कि अभी ये जांच की जा रही है कि पिछला ऑपरेशन असफल क्यों रहा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.