महाकुंभ में जाम की महा मुसीबत के बीच एमपी यूपी बार्डर से आई राहत की खबर, यहां-यहां खुल गया जाम

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,  14 जनवरी से एनएच 30, महाराष्ट्र-गुजरात-तेलंगाना-केरल और पूरे साउथ के साथ ही मध्य प्रदेश  के इंदौर-भोपाल-जबलपुर को प्रयागराज  से जोड़ने वाली सड़क लगातार श्रद्धालुओं से भरी हुई थी. जाम की समस्या लगातार नजर आ रही थी. लेकिन, 9 फरवरी को दोपहर बाद नेशनल हाईवे 30 मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश  की सीमा से लगा हुआ चाकघाट पर जाम पूरी तरीके से खत्म हो गया. जिस तरीके से बीती रात लगभग यहां पर 20 किलोमीटर लंबा जाम था, अब गाड़ियों का आसानी से आवागमन हो रही है. इसे एक चमत्कार ही माना जा सकता है.

इस वजह से मिली जाम से राहत

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी आई है, जिसके चलते मध्य प्रदेश की सीमा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते खोल दिए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि कुछ प्रशासनिक समस्याएं भी थी, जिसके चलते जाम लग रहा था. लेकिन, जब आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के चाकघाट आने की खबर रीवा के प्रशासनिक अमले तक पहुंची, तो प्रशासनिक अमला तेजी से सक्रिय हुआ और उसने उत्तर प्रदेश की कुंभ मेले की आयोजन करने वाली टीम से लगातार बात करते हुए लंबे जाम को खुलवा दिया.

साउथ के लोगों को भी होगी सुविधा

माना जा रहा है कि जाम खोलने से जहां एक ओर स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर केरल-कर्नाटक-तेलंगाना-महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी. स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से अब जूझना नहीं पड़ेगा. इसको लेकर पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे, वहीं स्थानीय लोग भी बाहर से आने वाले लोगों की मदद कर रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.