बस में रॉड से वारकर रसोइये की हत्या, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला, शादी समारोह से लौट रहा था; वजह क्या?
दिल्ली के बवाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बस में मामूली विवाद में ड्राइवर और उसके साथियों ने एक रसोइये की रॉड से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यही नहीं, उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया. रसोइया शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था और घटना के वक्त वह अपने साथी के साथ घर लौट रहा था.
रसोइए का नाम मनोज उर्फ बाबू है, जो 1 फरवरी को अपने साथी दिनेश के साथ सुल्तानपुर डबास गांव में एक शादी समारोह में खाना बनाने के बाद बचा हुआ खाना लेकर आरटीवी बस में सवार हुआ था. बस में ड्राइवर आशीष उर्फ आशू और उसके दो साथी मौजूद थे. बवाना चौक के पास मनोज के हाथ से खाना गलती से बस की सीट और फर्श पर गिर गया.
खाना गिरते ही ड्राइवर और उसके साथियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने मनोज से अपनी शर्ट से सीट साफ करने को कहा, लेकिन मनोज के मना करने पर बहस शुरू हो गई.
मारपीट और हत्या
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बस ड्राइवर और उसके साथियों ने मनोज के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. बवाना चौक पर उन्होंने दिनेश को तो उतरने दिया, लेकिन मनोज को बस में ही रोक लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी आशीष ने लोहे की रॉड से मनोज के सिर और निजी अंगों पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और फरार हो गए.
पुलिस जांच और कार्रवाई
2 फरवरी को पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान उसके भाई जितेंद्र ने की, जो नरेला की गौतम कॉलोनी में रहता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनोज के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिनमें सिर पर गहरी चोटें और निजी अंगों पर हमला भी शामिल था.
घटना की जांच के लिए पुलिस ने बवाना थाने में हत्या का मामला दर्ज किया और विशेष टीम का गठन किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरटीवी बस और आरोपियों की पहचान की. अब तक पुलिस ने दो आरोपियों—सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.
फरार आरोपी की तलाश जारी
डीसीपी (आउटर नॉर्थ) निधिन वल्सन के अनुसार, फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.