अंबेडकर को साक्षी बनाया, संविधान की ली शपथ; विवाह के बंधन में बंधे वर-वधु… जानें वजह

आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में एक अनोखी शादी हुई है. इस शादी में ना तो मंत्र पढ़ने के लिए कोई पंडित जी थे और ना ही कोई मंडप सजा था. एक साधारण से स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के चित्र के सामने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर संविधान की शपथ लेकर विवाह के बंधन में बंध गए. इस मौके पर अंबेडकर के आदर्शों को मानने वाले लोग भी मौजूद रहे.

इस विवाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात खम्मम जिले के पेनुबल्ली मंडल के टेकुलापल्ली गांव दूल्हे बीरवल्ली प्रशांत की शादी महिला कांस्टेबल नागा ज्योति के साथ तय हुई थी. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने तय किया कि वह अपने शादी समारोह के नाम पर कोई आडंबर नहीं करेंगे. बल्कि इस शादी में रुढिवादी परंपराओं से ऊपर उठकर अनोखी शादी करेंगे.

संविधान की शपथ लेकर शादी

इसके लिए दोनों ने आपसी सहमति से मंत्रोच्चार के साथ शादी करने के बजाय संविधान की शपथ लेकर शादी करने का फैसला किया. इसी फैसले के तहत रविवार को दोनों ने शादी करने का फैसला किया. इस विवाह के लिए एक स्टेज सजाया गया. इस स्टेज पर टेबल पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का चित्र लगाकर उसपर फूल माला चढ़ाया गया. इसके बाद दूल्हा दुल्हन स्टेज पर आए और एक बाबा साहेब को साक्षी मानते हुए एक दूसरे को माला पहनाया.

लोगों ने दी बधाई

इसके बाद दोनों भारत के संविधान की शपथ ली और दांपत्य बंधन में बंध गए. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दूल्हा दुल्हन को बधाई दी और उनके उज्जवल दांपत्य जीवन की कामना की. इस समारोह में मौजूद लोगों ने इस आदर्श शादी की खूब तस्वीरें और वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में डाल दिया. अब यही तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.