मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां गांव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम में मोहन यादव लाभार्थियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी लेंगे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख लाभार्थियों के खाते में 337 करोड़ रुपए और किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए ट्रांसफर की जाएगी.
144 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
सीएम मोहन यादव कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें 102 करोड़ रुपए के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ रुपए के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव विभिन्न शासकीय योजनाओं में लाभार्थियों को लाभ वितरण भी करेंगे.
लाड़ली बहनों को मिलते हैं 1250 रुपए
गौरतलब है कि साल 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. योजना की शुरुआत में बहनों को 1000 रुपए की राशि हर महीने दी जाती थी. बाद में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया और 1250 रुपए कर दिया गया. हर साल महिलाओं के खाते में 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.