दुकान में घुसे दो चोर, नोटों की गड्डियां देखकर वहीं भिड़ गए, फिर जो हुआ…

राजस्थान के अजमेर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. अजमेर में दो चोर चोरी के लाखों रूपए के बंटवारे के लिए आपस में लड़ गए. नगर में दो चोर शनिवार सुबह चोरी करने केसरगंज स्थित डीलक्स बेकरी में चोरी करने के लिए घुसे थे. दुकान में घुसने के बाद गल्ले से एक चोर ने पांच लाख की नोटो की गड्डियां देखी तो अपने जैकेट में डालने लगा ये देखकर दूसरा चोर बेकरी में ही उससे भिड़ गया. हालांकि बाद में दोनों ने बंटवारा कर लिया और चलते बने.

बेकरी में हुई चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज किया चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस दुका बढ़ गए हैं. हाल ही में नगर में तीन चोरों ने वारदात से पहले मंदिर में मन्नत मांगी कि अगर चोरी में अच्छा पैसा मिला तो वे एक लाख रुपये चढ़ाएंगे और भंडारा करेंगे. हालांकि उन्होंने ऐसा किया भी. चोरी के बाद जब 12 लाख रुपये हाथन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है.

जांच में जुटी पुलिस

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.