भाजपा नेताओं ने सिंधिया के सिर बांधा दिल्ली जीत का सेहरा, कहा- जहां-जहां प्रचार किया वहां-वहां जीते हम

गुना  : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद गुना में भी भारतीय जनता पार्टी ने जश्न मनाया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए और मिठाइयां बांटी गईं व आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने दिल्ली विधानसभा में जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया और दिल्ली क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। खासकर, केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के योगदान पर भी गुना जिले के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। क्योंकि सिंधिया ने भी दिल्ली विधानसभा की सीटों पर चुनाव प्रचार किया था।

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने दावा किया कि सिंधिया जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, वहां भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। इसके लिए 10 फरवरी को जब सिंधिया गुना दौरे पर आएंगे तो भाजपा की स्थानीय इकाई उनका अभिनंदन करेगी। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा के कई दिग्गज नेता थिरकते रहे और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर जीत का उत्साह प्रदर्शित किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.