वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक या बैन हो जाए तो उसे रिकवर कैसे करें?

अगर आप भी अपने नंबर से वॉट्सऐप पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान ना हो. वॉट्सऐप अपनी कई सारी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. जिससे कि कई बार प्लेटफॉर्म पर गलती से या कंपनी गाइड लाइन्स का उल्लघंन करने पर आपके अकाउंट को बैन कर दिया जाता है. ऐसे में आप अपने नंबर से अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाते हैं और किसी से चैट भी नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर आप इस सिचुएशन में हैं तो जल्दी से नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें. इसके बाद आपके वॉट्सऐप अकाउंट से बैन हट जाएगा.

WhatsApp अकाउंट बैन के पीछे वजह?

जब वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जाता है, तो यूजर के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाती है. इस नोटिफिकेशन में अकाउंट बैन करने के पीछ की वजह बताई गई होती है. आपके अकाउंट को बैन क्यों किया गया है या आपने किन नियमों का उल्लंघन किया है. इसमें सभी डिटेल्स लिखी होती हैं. आपको हर वजह पर अपनी सफाई पेश करनी होती है. ये स्पैम के अलाव अनवैरिफाइड मैसेज सेंड करने और थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करने की वजह से होता है.

ऐसे हटेगा वॉट्सऐप से बैन

अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट बिना किसी गलती के बैन किया गया है तो आप वॉट्सऐप की सपोर्ट टीम से कनेक्ट कर सकते हैं. इनसे कॉन्टैक्ट करके आप अपनी परेशानी इन्हें बतकर अकाउंट रिव्यू का सकते हैं. वॉट्सऐप में सेटिंग में जाकर Help सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ईमेल पर अपनी परेशानी और पूरी बात लिखने के बाद रिपोर्ट कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखना कि आप ईमेल में नीचे अपना नाम और कॉन्टेक्ट नंबर के अलाव पूरी डिटेल्स लिखें. इसके बाद आपके अकाउंट को क्यों बैन किया गया है और इसकी सफाई में आपको क्या कहना है. सब लिखकर सेंड कर दें.

कितने दिन में होगा रिकवर

  • कई मामलों में अगर वॉट्सऐप टेंपरेरी आपके अकाउंट को बैन करता है तो ये बैन 24 घंटे से लेकर 30 दिन के भीतर ठीक हो सकता है.
  • पर आप इस दौरान गलती से भी किसी थर्डपार्टी वॉट्सऐप मोड GBWhatsApp या WhatsApp Plus का इस्तेमाल शुरू ना करें.

कई बार वॉट्सऐप थर्ड पार्टी ऐप्स के यूज की वजह से भी आपके अकाउंट को टेंपरेरी बैन कर देता है. इन प्लेटफॉर्म का वॉट्सऐप से कोई कनेक्शन नहीं होता है. अगर आप इन्हें यूज कर रहे हैं तो ये वॉट्सऐप कम्युनिटी की गाइडलाइन्स का उल्लघंन कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.