सबसे अमीर से सबसे युवा तक…दिल्ली चुनाव में जीते इन उम्मीदवार को जानते हैं आप?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के करनैल सिंह 259 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार रहे. वहीं 31 साल के उमंग बजाज सबसे युवा उम्मीदवार रहे. 73 साल के तिलक राम गुप्ता सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार थे और आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान सबसे ज्यादा 19 आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार रहे. शकूरबस्ती से करनैल सिंह इस चुनाव में जीतने वाले सबसे अमीर नेता रहे हैं. राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248 करोड़ रुपये की संपत्ति और नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा के पास 115 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

चुनाव लड़ने वाले 699 उम्मीदवारों में सबसे युवा विजेता भाजपा के 31 साल के उमंग बजाज रहे. उमंग बजाज ने राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. ​​दूसरी ओर, चुनाव लड़ने वाले सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार 73 साल के तिलक राम गुप्ता थे, जिन्होंने त्रीनगर सीट से जीत हासिल की.

भाजपा के करनैल सिंह शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. उन्होंने 1984 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, सोनीपत के एसडीएम हाई स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. एडीआर के मुताबिक, उन्होंने, 259.67 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है.

सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं?

करनैल सिंह ज्यादातर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. वह दिल्ली में भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की खुलकर आलोचना की है, खास तौर पर आप सुप्रीमो के इस वादे को लेकर कि अगर वह फिर से चुने गए तो पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह देंगे. करनैल सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता और किसान के तौर पर भी काम करते हैं. अमेरिका में करनैल सिंह और उनकी पत्नी के नाम अमेरिका में कई सारे घर हैं.

कौन हैं सबसे युवा उम्मीदवार?

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता उमंग बजाज ने राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को चुनाव हराया. इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले वो सबसे युवा नेता हैं. उमंग बजाज ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है.

उन्होंने जुलाई 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर, यूके से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग और 2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन, यूके से इंटरनेशनल मैनेजमेंट पूरा किया है. वो एमसीडी काउंसलर और नर्चर क्लीनिक प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंधन सलाहकार के तौर पर भी पार्ट समय में काम करते हैं. उमंग बजाज पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. इनकी कुल संपत्ति 108 करोड़ रुपए है, जिसमें से उनपर 3.7 करोड़ रुपये देनदारी भी चुकानी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.