उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की मदनी मस्जिद को आज ध्वस्त कर दिया जाएगा. 25 साल इस पुरानी मस्जिद को गिराने बुलडोजर पहुंच चुका है. ये मस्जिद हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बनी हुई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मस्जिद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बना गई थी. वहीं, प्रशासन ने एहतियातन भारी संख्या में मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी है.
मदनी मस्जिद को लेकर 18 दिसम्बर 2025 से जांच शुरू हुई थी. हालांकि, तीन बार नोटिस जारी करने के बाद भी मुस्लिम पक्षकार संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे थे. इस बीच, आज मस्जिद को गिराने के लिए बुलडोजर मौके पर पहुंचा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.