ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक मजदूरों की पहचान यूपी के हमीरपुर जिले में रहने वाले बाबूलाल (45) और लाल दीवान के तौर पर हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्विमिंग पूल पर लेंटर डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मजदूर दीवार के नीचे दब गए थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर थाने की पुलिस सभी घायल मजदूरों को लहूलुहान हालत में कैलाश अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां इलाज के दौरान मजदूर बाबूलाल और लाल दीवान की मौत हो गई. साथ ही तीसरे मजदूर दुर्गा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्विमिंग पुल पर डाला जा रहा था लेंटर
दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक स्विमिंग पुल बना हुआ है. तेज धूप के कारण बच्चों को गर्मी में प्रैक्टिस करने में काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी से निजात के लिए स्विमिंग पुल के ऊपर छाया करने के लिए लेंटर डालने का काम चल रहा था. इसका काम को एक ठेकेदार को सौंपा गया था. ठेकेदार कॉलम खड़े कर डालने का काम कर रहा था. इसी दौरान कॉलम के लिए गड्ढा खोदते समय स्कूल की नौ इंच की सात फीट ऊंची दीवार मजदूरों के ऊपर शुक्रवार दोपहर गिर गई.
दो मजदूरों की मौत
दीवार के मलबे के नीचे तीन मजदूर दब गए. इस दौरान स्कूल में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.