मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टेपिंग के आरोप पर विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, सीएम से मांगा इस्तीफा
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना फोन टेप करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस ने हंगामा किया और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि जब तक इस मामले पर सरकार का जवाब नहीं आयेगा, तब-तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.
कांग्रेस ने शुक्रवार को सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरा. विधानसभा में कांग्रेस ने दो-तीन बार हंगामा किया और सभी कांग्रेस विधायक सदन के बाहर आकर नारेबाजी करते दिखे.
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे थे. वे फोन टैपिंग मामले को लेकर वेल में नारेबाजी करते रहे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री का फोन टैप किया जा रहा है और मंत्री ने मुख्यमंत्री पर इसका आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के मुखिया और सीएम ख़ुद गृह मंत्री भी हैं तो उनको डॉ किरोड़ी के आरोप पर सदन में जवाब देना चाहिए. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में कांग्रेस ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए जूली ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देते, वे लोग विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा किक्या आपको लगता है कि सरकार का कोई कैबिनेट मंत्री फोन टैपिंग कर रहा है? गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और यह आरोप मुख्यमंत्री पर है. जब तक मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देते, हम कार्यवाही नहीं चलने देंगे.’
कांग्रेस पर मंत्री ने किया पलटवार, आरोप को किया खारिज
बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने अपनी सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया था गुरुवार को उन्होंने जयपुर के आमागढ़ मंदिर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
कांग्रेस के तीखे हमलों के बीच प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सफाई दी. उन्होंने दावा किया कि किसी मंत्री और विधायक का फोन टेप नहीं किया जा रहा. बेढम ने तो किरोड़ीलाल मीणा के वायरल वीडियो तक से इनकार कर दिया. बेढम ने कहा कॉंग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है. इसलिए झूठ फैला रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.