एक बार फिर सुर्खियों में पंजाबी गायक Diljit Dosanjh, खुलकर लिखी ये बड़ी बात

शहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में है। दिलजीत पिछले कुछ महीनों से अपने दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के चलते चर्चा में हैं। इस बीच दिलजीत को कभी दिल्ली, कभी चंडीगढ़ तो कभी तेलंगाना में शो के दौरान नोटिस भेजे गए। इतना ही नहीं, चंडीगढ़ में महिला एवं बाल संरक्षण आयोग ने दिलजीत को नोटिस भी जारी किया था। अब दिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने ‘टेंशन’ में सभी को जवाब दे दिया है।

दिलजीत का गाना ‘टेंशन’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसकी शुरुआत पंजाब के गांवों के एक दृश्य से होती है, जहां बुजुर्ग रेडियो सुन रहे हैं। रेडियो पर खबर है कि जैसे-जैसे हालात बिगड़ते जा रहे हैं, दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कमिशन ने उन्हें नोटिस भेजा है, दिलजीत दोसांझ को लेकर यहां तनावपूर्ण माहौल है। जिस पर एक बूढ़ा आदमी कहता है, “बताओ, जाट और सांड किसी से डरता हैं?” जिसके बाद सभी लोग यही बात कहने लगते हैं। इसके बाद गाना शुरू होता है- गाने के बोल हैं- मित्रा नूं टेंशन हैनी.. जट्ट ते झोटा, पैग है मोटा, दस.. जे लगाना है के नी…।

दिलजीत दोसांझ अपने दिल लुमिनाती टूर के दौरान सुर्खियों में रहे। टिकटों की कालाबाजारी, स्टेज पर बच्चों को बुलाने और फिर शराब को बढ़ावा देने के लिए भी नोटिस दिए गए, लेकिन दिलजीत हर बार स्टेज पर मूंछों पर ताव देते नजर आए। चंडीगढ़ टूर के दौरान दिलजीत ने साफ कहा था, “चिंता मत करो, सारी एडवाइजरी मेरे लिए है, आप बस मजे करो।” हमें दोगुना मजा आएगा।” इसी उन्होने ये भी कहा था कि, अगर हालात ऐसे ही रहे तो वह अपना अगला टूर भारत में नहीं करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.