पंजाब से अगर आप भी वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, महाराज जी की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है। ऐसे में अगर आप सिर्फ महाराज के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आप इसका लाभी नहीं उठा सकेंगे। उक्त जानकारी संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम, श्री राधा केलिकुंज द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है।
आपको बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज रोजाना रात 2 बजे अपने आवास से पदयात्रा कर श्री राधा केलिकुंज आश्रम तक पहुंचते थे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर भजन-कीर्तन करते थे। लेकिन हाल के दिनों में रात्रि के समय शोरगुल को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। इसके अलावा, संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उक्त फैसला लिया गया है। महाराज के दर्शन ना होने पर भक्तों में गहरी निराशा है। फिलहाल अब सभी की नजरें इस पर हैं कि कब यह पदयात्रा फिर से शुरू होगी और भक्तों को संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा रोकी गई हो। इससे पहले, हाथरस हादसे के बाद भी सुरक्षा कारणों से पदयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था, जब उस हादसे में 121 महिलाओं और बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.