IIT स्टूडेंट के साथ धोखा! 10वीं फेल ने खरीदे अकाउंट्स, उसमें ट्रांसफर करवाए लाखों रुपए और क्रिप्टो में लगा दिया पैसा
साइबर ठगी के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. ठग पहले आम लोगों को अपना निशाना बनाते थे, लेकिन अब उन्होंने पुलिस, बैंक मैनेजर और पढ़े-लिखे लोगों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. अब नया मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां एक IIT स्टूडेंट को साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया. हैरानी वाली बात तो ये है कि ठगी करने वाला शख्स 10वीं फेल है और उसने एक IIT स्टूडेंट को जाल में फंसा लिया.
IIT दिल्ली के B.TECH फाइनल ईयर के स्टूडेंट से 10वीं फेल साइबर ठग ने 4.33 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने साइबर ठग को चेन्नई से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले मदन लाल के रूप में हुई है. मदन एक चीनी नागरिक के कॉन्टेक्ट में था. मदन ने पीड़ित छात्र को हांगकांग के एक नंबर से कॉल किया था और छात्र से पैसे ठगे थे.
DHL कूरियर सर्विसेज से आया फोन
मदन पहले बैंक अकाउंट्स खरीदता था. इसके बाद वह ठगी के पैसे अकाउंट्स में डलवाता था. फिर वह डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके क्रिप्टो करेंसी (USDT) खरीद लेता था. पीड़ित छात्र ने इस मामले की शिकायत पिछले साल दर्ज कराई थी. उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसे DHL कूरियर सर्विसेज की ओर से एक फोन आया था. उससे कहा गया कि उसके नाम से बैन चीजों का पार्सल बीजिंग भेजा रहा है.
4.33 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए
कॉल करने वाले ने अपने आप को पुलिस और ईडी अधिकारी बताया और उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया. ठग ने छात्र से थोड़े-थोड़े कर 4.33 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़ी तो पता चला कि पीड़ित को हांगकांग से कॉल कराई गई थी. इसके बाद पुलिस मदन तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. मदन पर पहले भी एक मामला दर्ज है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.