प्रियंका चोपड़ा वैसे तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन इधर बीच एक्ट्रेस अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने भाई की संगीत फंक्शन को एंजॉय करती नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं. केवल प्रियंका ही नहीं बल्कि उनके पति निक जोनस और घर के बाकी सदस्य भी साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.
निक की परफॉर्मेंस ने बांधा समां
एक वीडियो में प्रियंका निक के गानों पर खुलकर डांस करती दिख रही हैं. फंक्शन के दौरान निक स्टेज पर फुल रॉकस्टार मोड पर नजर आ रहे हैं. वहीं प्रियंका ने कई गानों पर परफॉर्म किया है, जिसमें उनकी फिल्म ‘7 खून माफ’ का गाना ‘डार्लिंग’, शाहिद कपूर की फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ का टाइटल ट्रैक, ‘कमीने’ फिल्म का गाना ‘धन ते नान’ और फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ का गाना ‘बल्ले बल्ले’ शामिल हैं.
भाई-भाभी के साथ किया डांस
शादी के फंक्शन से लगातार फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले हल्दी सेरेमनी का वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें एक्ट्रेस अपने भाई और भाभी के साथ ठुमके लगाती दिख रही थीं. हल्दी सेरेमनी में एक्ट्रेस के साथ ही साथ घर के बाकी सदस्य भी ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के गाने छैया छैया पर डांस करती दिखीं, जिसका वीडियो काफी कर्कुलेट हो रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.