इसी डर को दूर करना है… मौलाना साजिद रशीदी ने बताया क्यों दिया बीजेपी को वोट

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि मैंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने वोटिंग का वो वीडियो वायरल भी किया है. भाजपा के नाम पर मुसलमानों में डर पैदा किया जा रहा है. विपक्षी दलों की ओर से लोग कहते हैं कि मुसलमान भाजपा को वोट न दें. मुसलमानों के दिमाग में यह बात बैठा दी गई है कि भाजपा को हराओ. अगर बीजेपी को नहीं हराओगे तो अगर वे सत्ता में आएंगे तो मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे.

मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को निकालने के लिए बीजेपी को वोट दिया है. अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो मैं सभी मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन से अधिकार छीने गए हैं? ऐसा नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं या उनके सामने झुक गया हूं. अगर उनकी कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है तो मैं उसका जरूर विरोध करूंगा. मुझे धमकियां मिल रही हैं और आरोप लगाया जा रहा है कि मैं भाजपा के हाथों बिक गया हूं. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है, मैं भाजपा के किसी नेता से भी नहीं मिला हूं.

मेरे खिलाफ कई केस मामले दर्ज किए गए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को निकालना है. अगर मुसलमान भाजपा को वोट देते हैं तो हम भाजपा को वोट देंगे. हमारा दावा सही है और अगर भाजपा हमारे खिलाफ कुछ करती है तो हम उसके खिलाफ सवाल उठा सकते हैं.

देश के खिलाफ होंगी नीतियां तो खुलकर बात करूंगा

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति देश, मुसलमान और राष्ट्र के खिलाफ होंगी तो मैं इस मसले पर खुलकर बात करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है मुसलमानों के उस डर को दूर करना है, जिसे वो लेकर हिंदुस्तान में जी रहा है. मुसलमानों के अंदर ये डर है कि बीजेपी मुसलमानों को देश से निकालने वाली है.

ऐसा करने के बाद ये देश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा और यहां नमाज पढ़ना भी मुश्किल हो जाएगा, यहां रोजा रखना मुश्किल हो जाएगा, दीन पर चलना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा, क्योंकि हम यहां पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की तादात में मौजूद हैं. ऐसे में करोड़ों लोगों को देश से निकालना नामुमकिन सी बात है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.