07 फरवरी को धनौरा तथा 14 फरवरी को घंसौर में आयोजित होंगे शिविर
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी । कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के आदेशानुसार आगामी 07 फरवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा में तथा 14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर में शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए कलेक्टर सुश्री जैन ने सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर को शिविर के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन करने तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए अन्य व्यवस्थाऐं के लिए निर्देशित किया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी घंसौर बिसन सिंह, सीईओ जनपद धनौरा एवं घंसौर तथा समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को ग्रामवार प्रचार-प्रसार तथा हितग्राहियों का शिविर में लाने के लिए व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया है।इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के यूडीआईडीकार्ड बनवाने के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को व्यवस्थाऐं बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर के आयोजन संबंधी संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए संबंधित ब्लॉक मेडिकल अधिकारी को निर्देशित किया गया है।