जनसुनवाई में पहुंची आवेदिका गणपति बाई को तत्काल दिलाई गई अंत्येष्टि सहायता राशि अनुग्रह सहायता राशि वितरण के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के दिये गये निर्देश
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी,आयोजित जनसुनवाई में आवेदिका गणपति बाई निवासी ग्राम पंचायत गंगई रैयत जनपद पंचायत छपारा द्वारा उनके पति करण देव वंशकार की 30.08.2024 को मृत्यु होने पर संबल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता नहीं मिलने की समस्या से प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय को अवगत कराया गया। आवेदक की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद छपारा से चर्चा कर संबंधित आवेदक को सचिव के माध्यम से तत्काल अंत्येष्टि सहायता राशि 5000 का भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया। प्राथमिक परीक्षण में अनुग्रह सहायता हेतु श्रमिक के संबल पंजीयन अधिक आयु होने के कारण पोर्टल द्वारा निरस्त होने की जानकारी प्राप्त होने पर प्रभारी कलेक्टर नवजीवन विजय द्वारा आवेदक को अपीलीय कार्यवाही से अवगत कराते हुए प्रकरण में तत्काल नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद छपारा एवं श्रम निरीक्षक को निर्देशित किया गया।