हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 95 में एक हादसा हो गया, जहां हाउसिंग सोसाइटी की एक सोसाइटी के फ्लैट की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया. इस दौरान कमरे में एक पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ सो रहे थे. प्लास्टर महिला के ऊपर जा गिरा, जिससे महिला के सिर पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि महिला का पति और बच्चा बाल-बाल बच गए.
ये घटना सेक्टर 95 के RFO आनंदा के D टावर में हुई. इसके फ्लैट नंबर 606 की छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा कमरे में सो रहे परिवार के ऊपर गिरा. इसमें बच्चा और पति तो बच गए, लेकिन महिला के सिर पर चोट आई. हादसे के बाद मकान मालिक ने गिरे हुए प्लास्टर के हिस्से और पूरे कमरे का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हो सकता था बड़ा हादसा
वीडियो वायरल होने के बाद सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के ऑफिशियल ने कहा कि इससे और बड़ा हो सकता था. इसका संज्ञान लेते हुए सोसाइटी की छत में लगाई गई POP को हटाकर प्लास्टर कराया जाना चाहिए. लोगों का कहना है कि सोसाइटी के फ्लैटों में POP के ऊपर सही ढंग से प्लास्टर नहीं किया गया है, जिस वजह से ऐसे हादसे होते हैं.
बिल्डरों पर होगा सख्त एक्शन
RWA अध्यक्ष दुर्गेश चौधरी ने कहा कि बिल्डरों पर सख्ती से एक्शन लिया जाएगा. खराब निर्माण वाली सोसायटियों का ऑडिट किया जाएगा और कोई सॉल्यूशन निकाला जाएगा. बताया कि नियमों के मुताबिक बिल्डरों को 5 साल तक सोसाइटी का मेंटेनेंस करना होता है, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर महज फॉर्मेलिटी ही की जाती है. उन्होंने ये भी बताया कि सोसाइटी का निर्माण अभी तीन साल पहले ही हुआ था. ये हादसा POP की मोटी सतह की वजह से हुआ है, जिसे सही कराने के लिए बिल्डर्स से मांग की गई है.
6 महीने पहले भी हुआ हादसा
अभी 6 महीने पहले भी RFO आनंदा सोसाइटी से इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब A टावर में दो फ्लैटों की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था. इसके अलावा करीब 2 साल पहले गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो सोसाइटी में 6 मंजिला इमारत D टावर की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिर गया था. उस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.