उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक नई-नवेली दुल्हन और उसके पति के बीच बिंदी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया. यह अनोखा मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच सुलह हुई है. पति ने वादा किया है कि अब वह पत्नी की बिदिंयां नहीं गिनेगा.
मामला आगरा के सिकंदरा क्षेत्र का है जहां एक युवती की आठ महीने पहले इरादतनगर के युवक से शादी हुई थी. शादी के बाद युवती को बिंदी लगाने का बहुत शौक था. वह घर के कामकाज के दौरान बार-बार बिंदी बदलती रहती थी. पत्नी ने कहा कि काम करते-करते बिंदी इधर-उधर हो जाती थी जिसकी वजह से उसे बिंदी लगानी पड़ती थी.
पति ने देखा कि बिंदी का खर्च बढ़ता जा रहा है. उसकी पत्नी हर दिन कई बार बिंदी बदलती है. इससे परेशान होकर उसने एक दिन पत्नी की बिंदी की गिनती करना शुरू कर दिया. पत्नी को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. वह इस पर नाराज हो गई. पति की यह आदत पत्नी के लिए असहनीय हो गई और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
पति ने इस दौरान गिनकर पत्नी को बिंदी देना शुरू कर दिया. जिससे पत्नी और भी नाराज हो गई और मायके चली गई. जिसके बाद वह तीन महीने तक मायके में रही. बाद में पत्नी ने थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और मामले की जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.
परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि उसे बिंदी लगाने का बहुत शौक है. वह दिन में कई बार बिंदी बदलती थी. इस बात पर पति ने स्वीकार किया कि उसने बिंदी की गिनती करना शुरू कर दिया था. अब वह यह आदत छोड़ने को तैयार है.
काउंसलिंग के बाद दोनों में सुलह हो गई है. इसके बाद दोनों ने अपनी आपसी समस्याओं का समाधान किया और घर लौटने का फैसला लिया. परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को ऐसे ही 35 दंपतियों के बीच झगड़े सुलझाने का प्रयास किया गया. जिसमें 12 दंपतियों ने आपसी विवाद खत्म कर फिर से साथ रहने का निर्णय लिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.