क्लासरूम में ड्रामा या सचमुच की शादी? अब प्रोफेसर मैडम का टूटा ‘दिल’, बता दी हकीकत

पश्चिम बंगाल की एक शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर ये शादी ट्रेंड कर रही है, क्योंकि ये शादी ही खास है. इसमें ‘दुल्हन’ एक प्रोफेसर थीं, जबकि ‘दूल्हा’ उन्हीं की कक्षा में पढ़ने वाला फर्स्ट ईयर का एक छात्र था. बकायदा क्लासरूम में ही हल्दी और संगीत की सेरेमनी भी हुई. प्रोफेसर मैडम दुल्हन के लिबास में सजीं भी. छात्र ने उनकी मांग में सिंदूर भी भरा. एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, लेकिन अब इसी शादी ने प्रोफेसर मैडम की यूनिवर्सिटी से ‘छुट्टी’ करा दी है.

हालांकि इन सबके बीच सोशल मीडिया पर लोग ये जानने को बेताब दिख रह हैं कि क्या सचमुच में एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने छात्र से शादी कर ली? लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब तो क्लासरूम भी मैरिज हॉल बन गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद खुद प्रोफेसर मैडम पायल बनर्जी सामने आईं और कहा कि इस शादी में कोई सच्चाई नहीं है, बल्कि यह तो उनके विषय का एक हिस्सा है. किसी अन्य छात्र ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिससे वह निशाने पर आ गईं.

किस यूनिवर्सिटी का है मामला?

बता दें कि पूरा मामला नादिया जिले के हरिंगहाटा में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) का है. यहां प्रोफसर पायल बनर्जी अप्लाइड सायकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड हैं. वह अक्टूबर 2022 से मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं. क्लासरूम में हुई अपनी शादी पर सफाई देते हुए पायल बनर्जी ने इसे साइकोड्रामा बताया.

फ्रेशर्स के वेलकम इवेंट में साइकोड्रामा

सफाई देते हुए प्रोफेसर पायल बनर्जी ने कहा कि, “फ्रेशर्स के वेलकम इवेंट के दौरान एक वेडिंग ड्रामा रखा गया था. यह एक तरह का सायकोड्रामा था. मेरे स्टूडेंट्स ने खुद मुझसे इस ड्रामे में हिस्सा लेने की रिक्वेस्ट की थी. मैं समय-समय पर इस तरह के ड्रामे करती रहती हूं. यह बात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से लेकर अन्य फैकल्टी तक को भी पता है. पायल बनर्जी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत ये वीडियो वायरल किया गया है. अब मैं इस मामले में केस करूंगी.

प्रोफेसर मैडम पर कार्रवाई से छात्रों में रोष

बता दें कि शादी का वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रोफेसर पायल बनर्जी निशाने पर आईं तो यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर सवाल खड़े होने लगे. आनन-फानन में मैनजमेंट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. शादी करने वाली प्रोफेसर पायल बनर्जी को जांच होने तक छुट्टी पर भेज दिया. वहीं उनके स्टूडेंट्स इस कार्रवाई से रोष में हैं. उनका कहना है कि उनकी वजह से प्रोफेसर मैडम छुट्टी पर भेज दी गईं, जबकि यह सिर्फ और सिर्फ साइकोड्रामा था. शादी में कोई भी सच्चाई नहीं है.

छात्रों संग प्रोफेसर मैडम का दोस्ताना रिश्ता

ये भी बता दें कि प्रोफेसर पायल बनर्जी की क्वालिफिकेशन से सभी हैरान हैं. उन्होंने 13 किताबें लिखी हैं, उनके पास कई डिग्रियां हैं, UCG के पास उनके 14 रिसर्च हैं. उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. 2009-10 तक उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली में साइकोलॉजिस्ट इंटर्न के रूप में काम किया था. पायल बनर्जी का कहना है कि उनका अपने छात्रों संग दोस्ताना रिश्ता है. इसी वजह से उनको बदनाम करने की कोशिश की गई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.